
गोंदिया,३ जुलाई– स्थानिय सोच सेवा संस्थान 10 वर्ष से निरंतर रक्तदान सेवा करके हजारों पेसेंट की जान बचाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। इस सरायनिय कार्य बढ़ावा देते हुए गोदिया मेडिकल काॅलेज अधिष्ठाता डाॅ.कुसुमाकर घोरपड़े द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सोच सेवा संस्थान अध्यक्ष सौरभ रोकड़े, शेखर चामट को सम्मान चिन्ह एवम् प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। सोच सेवा संस्थान द्वारा १० वर्ष २५०० यूनिट से अधिक रक्त दान किया गया। जिसमें शासकीय ब्लड बैंक , लोकमान्य ब्लड बैंक, अन्य ब्लड बैंक का समावेश है। गोंदिया जिल्हे की जायदा जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है । इस वजह आज भी रक्त दान हेतु जागरूकता की कमी है। इससे ब्लड बैंक को अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।गोंदिया जिल्हा मध्यप्रदेश की सीमा पास होने की वजह से बालाघाट जिल्हे अधिकतर जनसामान्य लोग उपचार हेतु गोंदिया का रुख करते है। यहां आकर रक्त की जरूरत होने पर कोई संबंधी न मिलने पर लोग सोच सेवा संस्था को संपर्क करते है। सोच सेवा संस्थान की तरफ से पूर्ण कोशिश की जाती है। किसी को रक्त की कमी की वजह जान गवाना ना पड़े यही इस सोच सेवा संस्थान मुख्य उद्देश्य रहा और आगे भी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थिति रही। अधिष्ठाता डॉ. कुसुमाकर घोरपड़े,विजय बिसेन वैद्यकीय समाजसेवा अधीक्षक,मारुती कुचनकर वैद्यकीय समाजसेवा अधीक्षक,(मुख्यमंत्री सहायता निधी कक्ष प्रमुख) श्रीमती मीनाक्षी (अधिपरिचारिका प्रमुख), डा. बागड़े इस अवसर पर उपस्थित थे।