उर्से-मावळ (पूना) MIDC क्षेत्र में फंसे तुमसर के 21 ग्रामीणो की घर वापसी

सांसद पटेल के माध्यम से फिर एक बार राहत

0
270

भंडारा,13 मई: जिले के तुमसर तहसील से कामधंदे के लिये पुणे महानगर के उर्से/मावड़ एमआईडीसी क्षेत्र में कार्य करने गए करीब 21 ग्रामीण कोरोना संकट के रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन एवं कंपनियां बंद होने से वहां अटक गए थे। आर्थिक तंगी और खान पान की व्यवस्था बिगड़ जाने से वे गंभीर संकट का सामना कर रहे थे। सहायता व मदद हेतु उन ग्रामीणों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यालय में फोन से संपर्क कर सासंद प्रफुल पटेल से तुमसर वापस आने की गुहार लगाई थी। इसी मदद के चलते आज सासंद पटेल के प्रयास से उन 21 ग्रामीणों को वहां से बस में बैठाकर रवाना किया।

विशेष है कि सासंद प्रफुल पटेल ने इसके पूर्व भी पुणे के सानसवाड़ी, शिरूर आदि जगहों पर अटकी 31 लड़कियों की मदद कर उन्हें गोंदिया लाने का प्रयास किया था। जो 12 मई को शकुशल गोंदिया जिले में पहुँच गई।

तुमसर के इन ग्रामीणों को वापस भंडारा जिले के तुमसर तहसील लाने हेतु सांसद पटेल ने पुणे के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त स्थानीय सांसद से बातचीत की थी। इस बातचीत के बाद शीघ्र प्रशासनिक कार्यवाही पूर्ण कर पुणे के उर्षे, मावड़ एमआईडीसी क्षेत्र से 21 नागरिकों को आज 13 मई को बस क्रमांक MH-12.HB-4122 से रवाना किया गया।
भेजे गए नागरिकों में तुमसर तालुका के आदिवासी परिसर के ग्राम आलेसूुर के नितेश लोखंडे + 1, रोंघा (लेंडेझरी) के नितेश आस्वले + 12 , गोवारीटोला (जांब) के रोशन नेवारे़ + 4 व लंझेरा (जांब) के आकाश रमेश शेडे का समावेश है।