
बालाघाट-जिले की बिरसा तहसील में पुलिस द्वारा एक कुख्यात नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली है तो वहीं उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा इस संबंध में बताया जा रहा है कि बस्तर निवासी संदीप नामक कुख्यात नक्सली बिरसा तहसील के पांडरा पानी गांव में पीतम नामक व्यक्ति के घर में रुका था जहां दबिश देकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है तो वही संदीप का साथी राजेश मौके से भागने में सफल रहा।
मिल रही जानकारी की माने तो कुख्यात नक्सली संदीप के पास से वायरलेस सेट और अन्य सामग्रियां बरामद की गई है बहरहाल फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मीडिया में यह घटना मंगलवार को छाई रही।