बालाघाट,– नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के भावे के जंगल में नक्सलियों ने शनिवार को पर्चे फेंके हैं। फेंके गए पर्चों में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवाद महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ स्पेशल झोनल कमेटी ने साम्राज्य वाद, सामंत वाद, रंगबिरंगी संशोधन वाद उत्तर आधुनिकता वाद को मुर्दाबाद करार दिया हैं।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद : भावे के जंगल में फेंके गए पर्चों में कहा कि भारत में नवजन वादी क्रांति सफल करने को जारी जनयुद्ध में अब तक हजारों कामरेड ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं। उन शहीदों को एमएमसी, ऐसी श्रदांजलि देता है। साथ ही हाल ही में बालाघाट के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के नामों का जिक्र भी किया है।
नक्सली पर्चों में नक्सलियों ने मारे गए नक्सलियों के अधूरे कामों को पूरा करने का आव्हान किया है। वहीं लिखा है कि पूंजीवाद व्यवस्था न केवल मानवीय समाज के लिए बल्कि प्रकृति के लिए भी खतरा बन चुकी है। इसलिए समाजवाद का निर्माण मानव हक में प्रकृति को बचाने के लिए जरूरी बन चुका है।
भावे के जंगल में नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंके जाने की जानकारी मिली है। मामले की पुष्टि कराई जाएगी। नक्सली उन्मूलन के लिए पुलिस लगातार जंगलों में सर्चिंग कर रही है।-अभिषेक तिवारी, एसपी, बालाघाट