हर जिले में अल्पसंख्यक आयोग का अधिकारी नियुक्त हो ये मेरा पहला प्रयास – अभ्यंकर

0
48

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के प्रयासों से  जर्जर ऊर्दु स्कूल की ईमारत को देखने पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष
गोंदिया । 28 जनवरी को महाराष्ट्र राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज.मो. अभ्यंकर ने अपने गोंदिया जिले के दौरे के दौरान अनेकों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भेंट की व कई जगहांे पर औचक निरिक्षण कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। श्री अभ्यंकर के इस दौरे व औचक निरिक्षण से संपूर्ण अधिकारियों के कान खड़े हो गए।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष श्री अभ्यंकर के शासकीय दौरे की खबर लगते ही शासकीय विश्रामगृह में अल्पसंख्यक समाज के लोगों का आगमन शुरू हो गया था। श्री अभ्यंकर के आगमन पर समुदाय के सभी वर्गो ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया और यहां की वस्तुस्थिती से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष श्री अभ्यंकर के साथ गोंदिया जिला शिवसेना प्रमुख श्री मुकेश शिवहरे प्रमुखता से उपस्थित थे, जो समाज के लोगों से माननीय उपाध्यक्ष महोदय को मुखातिब करा रहे थे। सबसे पूर्व आयोग उपाध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर, कर्मचारी व संस्थाचालकों के साथ बैठक ली और उनकी समस्याओं को जाना।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष श्री अभ्यंकर ने समुदाय के लोगों एवं संस्थाओं द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से चलायी जा रही स्कूलों, छात्रों की स्थिती, शिक्षकों की स्थिती व विभिन्न योजनाओं की जानकारी का रिकार्ड अधिकारियों की बैठक लेकर मांगा। कुछ मामलों को लेकर सख्त रूख अपनाकर उन्हें तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने, नोटीस जारी करने आदि के निर्देश दिए।
श्री अभ्यंकर ने इसी दौरान मुस्लिम जमात गोंदिया एवं समाज के प्रतिनिधि मंडल से भेंट कर उनके गंभीर ऊर्दु स्कूल के मामलें पर गौर किया। उन्हें बताया गया कि कैसे ऊर्दु स्कूल, आजाद मुस्लिम लायब्रेरी की मालकियत पर किराये से संचालित हो रही है, जहां शिक्षा संस्था द्वारा जर्जर इमारत पर बच्चों को पढ़ाकर उनके जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले पर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष ने स्वंय विश्रामगृह से उठकर ऊर्दु स्कूल का दौरा किया और वहां जाकर हालिया स्थिती को जाना। आयोग उपाध्यक्ष ने ईमारत की जर्जरता को देखते हुए त्वरित स्कूल संचालकों एवं शिक्षा विभाग को स्कूल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसी दौरान श्री अभ्यंकर ने मुकेश शिवहरे के निवास स्थान पर सदिग्छा भेंट दी व अल्पसंख्यक के मामलों पर ध्यानकेन्द्रित करने व समस्या निर्माण होने पर उन्हें अवगत कराने की सलाह दी। अल्पसंख्यक विभाग का गोंदिया जिले में कार्यालय नहीं होने का मामला मुकेश शिवहरे ने उठाया। इस पर श्री अभ्यंकर ने कहा कि उनका प्रयास है कि राज्य के हर जिले में जैसे समाज कल्याण अधिकारी होता है वैसे ही स्थायी तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय का एक अधिकारी नियुक्त हो यह उनका प्रयास है।