जितेश राणे पहुंचे मावा-तुडतुडा रोग से त्रस्त किसानो के खेतों तक

0
229

गोंदिया– किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेश राणे और उनकी पूरी टीम उपाध्यक्ष इंजि राजीव ठकरेले, तालुका अध्यक्ष सूर्यप्रकाश भगत, किसान कांग्रेस के तालुका अध्यक्ष प्रशांत लिल्हारे, तालुका समन्वयक आर.पी.राहंगडाले, तालुका महासचिव चंद्रकुमार बागड़े, तालुका कोषाध्यक्ष दिनेश तरोणे, जिला परिषद कामठा के संगठन प्रमुख रामकिशन पंधरे तथा गांव के दिगंबर भोयर, योगेंद्र दिहाड़ी, और जिनके खेत में भेंट दि ऐसे बसंत रांहागडाले, शंकर रांहागडाले,संतोष रांहागडाले आदी उपस्थित थे।