विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने तत्काल किया लोहारा वासियो की समस्याओं का निपटारा

0
155

गोंदिया=महाराष्ट्र सरकार की “शासन आपके द्वार” अभियान अंतर्गत विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने शुरू “विधायक आपके द्वारे” मुहिम अंतर्गत गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लोहारा ग्राम में पहोच कर जनता की समस्याओं का जनता के विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने संज्ञान लिया। ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-मोटी समस्याओं के लिए तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं से झुलसना पड़ता है। ऐसे में उनके हित का विचार करते हुए विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने संपूर्ण विधानसभा के प्रमुख गांव में जनता दरबार का आयोजन करने का निर्णय लिया। महाराष्ट्र सरकार की अभूतपूर्व मुहिम “प्रशासन आपके द्वार” अंतर्गत ‘विधायक आपके द्वारे’ मुहिम शुरू की थी। लेकिन कोरोना के चलते उसे बंद करना पड़ा था। अभी अनलॉक-५ के बाद ग्राम लोहारा पहुंच कर वहां के जनता के समस्याओं का निपटारा किया। गांव में बिजली, रस्ते और नाली की प्रमुख समस्या को नागरिकों ने प्रमुखता से विधायक विनोद अग्रवाल इनके के सामने रखा।

पीएम आवास योजना अंतर्गत जिन्हें घरकुल का लाभ नहीं मिला है, प्रलंबित ‘ब’ यादि में नाम होने के बावजूद भी अब तक घर नही बन पाया है, उन्हें मार्च 2021 तक आवास योजना अंतर्गत घरकुल मिल जाएगा। गोंदिया जिले के कुल ४१०८९ आवास विधायक विनोद अग्रवाल इनके प्रयत्नों से पूर्ण हुए है। जिसका लाभ लेकर लोहारा ग्राम वासियोको लाभ लेने का आवाहन किया है। मजूर प्रलंबित यादि ‘ड’ में जिन लाभार्थियों के नाम दर्ज है उन्हें मार्च 2021 के बाद से घरकुल मिलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लोगों ने घरकुल के लिए अधिकारियों से रिश्वत लेने की तक्रार भी की। जिस पर विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने लिखित स्वरूप में तकरार देने मांग की जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ऐसा भी उन्होंने कहा।

कोविड-19 की वजह से पिछले कुछ महीनों में विकास कार्यों की गति में कमी आई है। परंतु जल्द ही इसे पटरी पर लाने के साथ ही विकास कामों को शुरू कर ग्रामीण क्षेत्र के समस्याएं सुलझाने का कार्य तेजी से किया जाएगा, ऐसा भी विधायक विनोद जी अग्रवाल ईन्होंने कहा।

इस समय सरपंच चित्ररेखा ढेकवार, उपसरपंच सूरश्याम बुरले, बंडू कटरे, अशोक मेश्राम, भूमेश पटले, चेतराम बिसेन, गेंदलाल कटंगवार, घनश्याम बिसेन,सत्यवान बिसेन, रमेश नागरिकर एंव बड़े पैमाने में लोहारा के नागरिक उपस्थित थे।