गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नागरिकों को निर्माण कार्य की मंजूरी के लिए अब कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना होगा। जिसके लिए वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।ऑनलाइन के माध्यम से मकानों के नक्शे व बांधकाम की मंजूरी प्राप्त होंगी। इसके लिए 5 नवंबर को नप सभागृह में बीपीएमएस प्रणाली का प्रशिक्षण मुख्यअधिकारी करण चौहान व नगर रचना सभापति जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे की पहल पर आयोजित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में पार्षद घनश्याम पानतवणे, नगर रचनाकार सर्वेश चाफले, सहायक नगर रचनाकार सागर मोगरे, बीपीएमएस के इंचार्ज वैभव अडगुलवार, प्रतिक नाकाडे, सौरभ कावड़े, सलाम कुरेशी, मुकेश शरणागत, इसीका बुरकुल, शहर के अभियंताओं में चेतन गौतम, जागृति यादव, डॉ सुरेश पिपलेवार, दिवाकर पंच भाई ,राकेश गुप्ता, बालचंद्र वहीरट, हरेंद्र माहुले, नागपुरे, सुमित सिंह, सूर्यवंशी, अनिल पसीने, आनंद चंद्रिकापुरे, प्रियंका कायरकर, सुरेश गुप्ता, महेश पसीने उपस्थित थे।