नप ने दो आरो वाटर कंपनियों को किया सील

0
424

गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आरो वाटर का व्यवसाय करने वाली पांच कंपनियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व महाराष्ट्र पोलूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर उन्हें बंद करने का आदेश देकर नगर परिषद को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके चलते गोंदिया शहर की पांच आरो वाटर कंपनियों जिसमें श्रीजी वाटर सप्लायर, डॉल्फिन स्वीट वाटर सप्लायर, साईंराम वाटर सप्लायर सूर्या टोला, साईं स्वस्थ जल चुटिया रोड तथा अनूप एक्वा भीम नगर का समावेश है। जिसमें से 6 नवंबर को मुख्य अधिकारी करण चौहान के नेतृत्व में श्रीजी वाटर सप्लायर व डॉल्फिन स्वीट वाटर सप्लायर कुड़वा को सील किया गया। उपरोक्त कार्रवाई नप प्रशासकीय अधिकारी सी.ए राने, स्वास्थ्य विभाग के अभियंता सुमेध खापर्डे, बाजार विभाग के मिश्रा, विद्युत विभाग के विवेक सरपे, अजय मिश्रा, मनीष बेरीसाल, प्रफुल्ल पानतवने, सुमित सेंद्रे ने की।