रावणवाड़ी तथा कामठा का धान खरेदी केंद्र तत्काल करे शुरू – युवानेता शेखर शहारे

0
185

युवानेता शेखर शहारे ने रावणवाड़ी तथा कामठा के सरकारी धान खरेदी शुरु करने के लिए विधायक विनोद अग्रवाल तथा जिला मार्केटिंग अधिकारी को सौपा ज्ञापन

गर्रा/गोंदिया दि 7 – फ़िलहाल किसानो की फसले आ चुकी है | और उसकी कटाई भी अंतिम चरण पर है साथ ही अनेक किसानो को धान बेचने के लिए अनेक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है | परन्तु अभी तक रावणवाड़ी तथा कामठा के सरकारी धान खरेदी केंद्र शुरु नही हुए है | इसके लिए अनेक किसानो ने अपनी समस्या से युवानेता शेखर शहारे को अवगत कराया जिसको फ़ौरन संज्ञान में लेकर युवानेता शेखर शहारे ने जिल्हा मार्केटिंग अधिकारी गोंदिया तथा गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल इन्हें धान खरेदी शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने कहा की अभी दिवाली जैसा त्यौहार है जो की पुरे भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है | मगर कोरोना के इस काल मे किसानो की आर्थिक परिस्थिती डगमगा चुकी है जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है | ऐसे स्थिती में धान खरेदी केंद्र शुरू होना अनिवार्य है | व तत्काल धान खरेदी केंद्र शुरू नही होने पर तीव्र आंदोलन किया जायेगा ऐसा इशारा दिया है | निवेदन पर सकारात्मक विचार जताते हुए विधायक विनोद अग्रवाल ने जिल्हाधिकारी गोंदिया से इस विषय पर चर्चा कर तुरंत किसानो का समाधान करने का आश्वासन दिया है |

इस अवसर पर प्रमुख रूप से चाबी संगठन के प्रमुख मुनेश रहांगडाले ,हिमांशु कटरे मुरपार, प्रवीन हरिनखेड़े, सचिन तुरकर अर्जुनी, तथा अन्य क्षेत्र के किसान उपस्थित थे |