भोपाल,8 अक्टू 20। मैं का भाव खत्म हो और भगवान का दिया हुआ भगवान के मंदिर से भगवान के बंदों को वितरित हो इसलिए मंदिर में आयोजन रखा गया।सुखवाड़ा और परपीड़ा हर संस्था भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में
दीपावली पूर्व अनाथ, असहाय,विधवा,विकलांग,परित्यक्ता,वृद्ध को 75,000/- रुपये की राशन सामग्री वितरित की गई । इस अवसर पर कुछ दानदाताओं द्वारा प्रदत्त कंबल ,चटाई और कपड़ों का भी वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन राममंदिर परिसर, आनंदनगर,भोपाल में किया गया जिसमें श्री राधेश्याम साबू,श्री वल्लभ डोंगरे,श्री सुभाष दुबे,श्री शंभुरतन अवस्थी ,श्री रमेश यादव,श्री हरनाम गुर्जर,श्री प्रयास जोशी,श्री मूंदड़ा जी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।