गोंदिया- तिरोडा मार्ग पर भागवत टोला के समीप सोमवार 9 नवंबर की दोपहर 4:30 बजे के दौरान भूसे से भरे ट्रक में अचानक मार्ग पर ही आग लग गई। इस घटना की जानकारी पार्षद लोकेश यादव को मिलते ही वे अपने सहयोगियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन दल को सूचित कर आग बुझाने में सहयोग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है। विशेष यह है की समय रहते आग पर नियंत्रण पाया गया अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था हालांकि इस घटना में ट्रक का सामने का हिस्सा काफी जल चुका था।