गोंदिया – तालुका राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी व्दारा जनसंपर्क अभियान के तहत संपूर्ण गोंदिया तालुका में पक्ष पदाधिकारीयो व नागरिको से भेंट कर पक्ष संगठन के विस्तार व ग्रामीणो से उनकी समस्याओं के संदर्भ में चर्चा करने हेतु बैठक आयोजित की जा रही है । पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती में 12 नवंबर को गोंदिया तालुका के ग्राम नवेगांव, महालगांव, रतनारा में बैठक आयोजित की गई । श्री जैन ने इस बैठक में पक्ष पदाधिकारीयो से संगठन के विस्तार व ग्रामीणो से उनकी विविध समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की । शासन की जन सामान्य की अनेक योजनाए – श्रावण बाळ, संजय गांधी निराधार योजना, विधवा पेंशन तथा आवास योजना के तहत शबरी, रमाई, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ अन्य योजनाओं के लाभार्थीयो को आने वाली दिक्कतो से अवगत होकर संबंधित विभागो के माध्यम से लाभार्थीयो के समाधान के लिये प्रमुख पदाधिकारीयो ने संपूर्ण सहयोग प्रदान करने, महालगांव में तलाठी व स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदो की शिघ्र नियुक्ति हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात भी श्री जैन ने कही । पक्ष की मुख्य धारा से सामाजिक कार्यकर्ताओं को नये सदस्यों के रुप में जोडने की बात भी पक्ष पदाधिकारीयो से कही ।
उपरोक्त ग्रामो की बैठको में पुर्व विधायक राजेंद्र जैन, सर्वश्री छोटुभाऊ पटले, सुनील पटले, मदन चिखलोंडे , प्रदिप रोकडे, महेंद्र बघेले, कमलदास मस्करे, कृष्णकुमार जैस्वाल, आरजु मेश्राम, निरज उपवंशी, कान्हा बघेले, दुलीचंद चैरीवार, धर्मराज कटरे, रेखलाल दाउदसरे, दुर्योधन भोयर, हेमराज कोठेवार, नवलकुमार बोरकर, मेघलाल चिखलोंढे, राजकुमार बसेने,, भोजराज मेश्राम, आषिश चैरासिया, डाॅ ओमकार मस्करे, चैनलाल दमाहे, अनिलकुमार नांदने, इंद्रराज चिरणकर, राजेंद्र मेश्राम,इनेश उईके, तुंडीलाल ढेकवार, कृष्णकुमार ठकरेले, लवलेश नागपुरे, मोरेश्वर नागपुरे, तेजलाल नागपुरे, सुरेंद्र नागपुरे, हसनलाल रहांगडाले, जितेंद्र मेश्राम, दिलीप ठकरेले, प्रविण नागपुरे, अंगलाल कटरे, देवीदास पराते, राहुल उपवंशी, सरोज वैरागडे, विश्णु नागपुरे, सुनील चंद्रवंषी, हनुमानसिंह चंद्रवंशी, सुनील मेश्राम, रोहित उके,मुकेश येरणे, महेंद्र नागरिकर, मुनाल नागपुरे , देवेंद्र नागपुरे, कैलास मस्करे,नरेन लिल्हारे, घनश्याम मस्करे, ओंकार नागपुरे, नरेंद्र नागपुरे, ठानसिंग बंभारे, संतोश नागपुरे, उमेंद्र कटरे, डाॅ बेंदलाल येळे, देवलाल कटरे, भरतभाउ चौधरी, सोहन पटले, संजय कहनावत, धनराजपुरी मुलतानी, हसनलाल रहांगडाले, भोजराज रहांगडाले, जितेंद्र मेश्राम, ईसुलाल कटरे, शंकरलाल चैधरी, मुकेश येरणे, रोहित उके, सुनील मेश्राम, सुखदेव उईके, उमेश मेश्राम, अनिल ठाकुर, सुरज उईके, शिवलाल सयाम, मुनीराम पाचे, राजेंद्र चन्ने, मुन्नाभाउ लांजेवार, इसुलाल कवरे, प्रेमलाल सोयाम, किशोर देशभ्रतार, नंदलाल लिल्हारे, रवि रहांगडाले व अन्य उपस्थित थे ।
Home हिंदी खबरे जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी कटिबध्द-पूर्व विधायक जैन