जिला एवं शहर काग्रेस कमेटी द्वारा मनाई गई पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती

0
283

गोंदिया =स्थानिक गोंदिया शहर स्थित गोंदिया जिला एवं शहर काग्रेस कमिटी द्वारा भोला काग्रेस भवन में दिनांक 14 नवबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का कार्यक्रम जिला काँग्रेस अध्यक्ष डॉ. एन. डी. किरसान की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से काग्रेस कमेटी सचिव विनोद जी जैन, प्रदेश सचिव अमर वराडे, शहराध्यक्ष जहीर अहमद, जिला महासचिव एड. योगेश अग्रवाल, जिला सेवादल अध्यक्ष पन्नालाल शहारे, तालुका अध्यक्ष सूर्यप्रकाश भगत, जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष जितेश राणे, तालुका ओबीसी सेल अध्यक्ष मुशिल खरकाटे की उपस्थिती थी।
सर्वप्रथम सभी मान्यवरो ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैलचित्र को माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला सभी उपस्थित जनो ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की नेहरू की आदरांजली प्रेषित की।
कार्यक्रम में कांग्रेस के रामेश्वर लि लिल्हारे, दिलीप गौतम, बलजीत सिंग बग्गा, नफीस भाई सिद्दिकी, नीलम हलमारे, राजीव ठकरेले, अंकुश कोरे, पप्पू पटले, दिपक ऊके, शिवप्रसाद लिल्हारे, अजय रहांगडाले, गोपामराव कापसे, आदी. काग्रेस नेता उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन शहर महासचिव नफीम सिद्दिकी ने किया एवं आभार प्रदर्शन सूर्यप्रकाश भगत तालुका अध्यक्ष ने किया ।