गोंदिया: प्रमोद मेमो.बहु.संस्था द्वारा जारी नेत्रदान कार्यक्रम की प्रणेता ,संस्थापक, पु. श्रीमती उर्मिलादेवी जुगलकिशोर अग्रवाल का निधन दिनांक 18/11/2020 की सुबह 5.30 बजे के दौरान हुआ। उर्मिलादेवी की उम्र 75 वर्ष थी। स्वर्गवास के उपरांत परिवारजनों की इच्छानुरूप उनका नेत्रदान डॉ.यादवराव कुदले, डॉक्टर देवाशीष चैटर्जी द्वारा किया गया । उर्मिलादेवी द्वारा प्रमोद मेमो.बहु.संस्था के माध्यम अब तक 365 लोगो को नेत्रदान हेतु प्रोत्साहित कर नेत्रदान कराया गया। साथ ही अनेक लोगो को नेत्रदान हेतु प्रवृत्त किया जा रहा है। उर्मिलादेवी के निधन के पश्चात शोकाकुल परिवार में उनके पति जुगलकिशोरजी अग्रवाल (व्यवसायी -श्याम टाईल्स वाले), दो पुत्र-पुत्रवधू, एक पुत्री तथा तीन पोते एक पोती इस प्रकार भरा-पूरा परिवार है।