Home हिंदी खबरे अंगणवाडी सेविका मदतनिसोके हक्क लिये 24 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन

अंगणवाडी सेविका मदतनिसोके हक्क लिये 24 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन

0

गोंदिया,दि.11 सितंबरः- महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आयटक गोंदिया जिला कार्यकारिणी की विस्तारित सभा आज 11 सितंबर को आयटक कार्यालय मे राजलक्ष्मी हरिणखेडे इनकी अध्यक्षता संपन्न हुयी।
9 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी कृती समिति मिटींग और 8 सिंतबर अगणंवाडी कर्मचारी यूनियन आयटक की राज्य की विस्तारित सभा की जानकारी देते हुए राज्य उपाध्यक्ष काँ हौसलाल रहांगडालेने बताया कि महाराष्ट्र में अगणंवाडी सेविका द्वारा प्रमुख मांगों को लेकर आदोलन चलाया जा रहा है। अगणंवाडी सेविका को केंद्र राज्य सरकार द्वारा दिया गया मोबाईल निकृष्ट दर्जे का है जो खराब क्वालिटी का है ऊसे वापस लिया जाय। पोषण ट्रॅकर मराठी भाषा में एप्प किया जाय परंतु राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण मांग पर दुलॅछ करने के खिलाफ मोबाईल वापस आदोलन 17 आॅगस्ट 2021 से किया गया है।
राज्य में एक लाख करीब मोबाईल वापस किया है परंतु महिला बाल विकास मुंबई आयुक्त ने मोबाईल सेविका को वापस लेने के लिये परिपत्रक निकाला है उस पत्र का तिव्र निषेध करते हुए होली करने का निर्णय लिया गया।
सेविका सहाय्यीका मिनी आंगनवाड़ी के मानधंन में 2017 अक्तुंबर से कोई मानधन बढाया नही गया वह बढाया जाय,  मासीक पेंशन लागू करने, निजीकरन पर रोक लगाने, बढती किमत पर रोक लगाने सेविका सहायिका मिनी आंगनवाड़ी को पीएफ में शामील करने केन्द्र सरकार द्वारा सभी जिवन बिमां का लाभ मिलने की मांग को लेकर 24 सितंबर 2021 को देशभर में अगनवाडी कर्मचारी एक दिन की हड़ताल आयोजित होने की जानकारी दी।
आंदोलन को सफल बनाने की अपील शकुंतला फटींग जिला अध्यक्ष, आम्रकला डोंगरे जिला सचिव, जीवनकला वैद्य कोषाध्यक्ष, पोणौमा चुटे राज्य काउंसिल, विठा पवार राज्य काउंसिल, पंचशिला शहारे, राजलक्ष्मी हरिनखेडे, लालेश्वरी शरणागत, अर्चना मेश्राम, बिजुला तिडके, दुर्गा संतापे, मिनाक्षी पटले, सुनीता मडावी, अजंना ठाकरे, पुष्पा ठाकुर, अनीता शिवनकर, सुनिता मंलगाम, वंदना पटले, मीनाक्षी राऊत, ज्योति लिल्हारे, लता ताडेकर, काचंन शहारे, रेखा बिसेन,भुमेश्वरी रहांगडाले ,संगीता जनबंधु,प्रणिता रंगारी आदी कार्यकारीणी सदस्योने किया है।

Exit mobile version