Home हिंदी खबरे 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जाए –...

17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जाए – सौरभ पशीने

0

लांजी। युवा कांग्रेस लांजी-किरनापुर के विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पशीने ने प्रेस नोट जारी कर 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने का आव्हान किया है, उन्होने प्रेस नोट के माध्यम से कहा है कि आज हमारे देश में सबसे ज्यादा परेशान कोई है तो वह है युवा वर्ग क्योंकि हर हाथ को काम का नारा देकर आज जो लोग सत्ता में बैठे है वही लोग अब हर हाथ से काम छिनने का कार्य कर रहे है। जो युवा कांग्रेस के शासन काल में नौकरियों में थे और अपना व परिवार का गुजर बसर कर रहे थे, नोटबंदी के बाद अधिकतर युवाओं की नौकरी चली गई, उनके लिए नोटबंदी का फैसला अभिशाप साबित हुआ, जो युवा स्वयं व्यापार कर रहे थे उनकी भी नोटबंदी और बाद में सरकार द्वारा लिया गया जीएसटी का निर्णय कमर तोड़ने में सहायक हुआ। वर्तमान में देश में बेरोजगारी जैसी महामारी के विरोध में युवक कांग्रेस लांजी द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने का आव्हान करती है और सभी आम जनता से अपील करती है कि 17 सितंबर को सभी लोग राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाए और अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक पंहुचाए।

Exit mobile version