कर्मचारी पर हमले के विरोध में 22 सितंबर को जिले की नगर परिषद, नगर पंचायत कर्मचारियों की हड़ताल

0
47

सालेकसा –नगर पंचायत में कार्यरत लेखापाल व लेखा परीक्षक संदीप लक्ष्मण लहाने पर ठेकेदार द्वारा हमला कर मारपीट करने के विरोध में 22 सितंबर बुधवार को जिले की नगर परिषद व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा निषेध कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग लेकर हड़ताल की जाएंगी।
गौरतलब है कि सालेकसा नगर पंचायत में लेखा परीक्षक व लेखापाल के पद पर कार्यरत कर्मचारी संदीप लक्ष्मण लहाने 20 सितंबर को कार्यालय में कार्यालयीन काम कर रहे थे। इसी दौरान अर्पण सिंह( रिंकू )संतोष सिंह बैस ने कार्यालय में आकर वर्ष 2018-19 के 3054 योजना के अंतर्गत के कार्य मार्ग व पुलिया के बांधकाम की प्रलंबित राशि (सुरक्षा राशि) को वापस करने के संदर्भ में पूछताछ कि इस पर लहाने द्वारा जानकारी दी गई कि नगर अभियंता के ना होने से उसका अभिप्राय नहीं है। जिससे फिलहाल काम नहीं हो सकता इसके पश्चात उपरोक्त व्यक्ति अर्पण सिंह ने विवाद कर कार्यालय से जाते समय बोलते हुए गया कि यह बातों से नहीं मानते इन्हें मारपीट ही समझ में आती है। ऐसा कहकर बाहर निकलकर अपने भाई अर्जुन सिंह संतोष सिंह बैस के साथ आकर अर्जुन सिंह द्वारा अश्लील गाली गलौज कर सिक्योरिटी क्यों नहीं निकाल रहा है। उसका चेक अभी 2 मिनट में बना ऐसा कहते हुए संदीप लक्ष्मण लहाने के साथ मारपीट कर कार्यालय में अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी। कार्यालय समय में इस प्रकार की गुंडागर्दी के खिलाफ सालेकसा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, किंतु पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे फरियादी को जान का खतरा हो सकता है। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग व नगर परिषद व नगर पंचायत कर्मचारियों पर हो रहे हमले का विरोध करने के लिए 22 सितंबर बुधवार को जिले के सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा काम बंद आंदोलन किया जाएगा इसका निवेदन महाराष्ट्र राज्य नगर परिषद संवर्ग अधिकारी संगठन द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया।