छापामार कार्यवाही कर अधिकारी द्वारा नहीं बनाया गया प्रकरण, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की कार्यवाही पर उठ रहे सवालिया निशान?

0
50

लांजी(श्रेयष तिडके)। किसानों के हित के लिए कार्य करने वाले कृषि विभाग द्वारा लगातार किसान हित को ध्यान में रखा जाता है तो वहीं अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विभागीय जिम्मेदारी तय की गई है, ऐसे में समीपस्थ राज्य महाराष्ट्र से अवैध रूप से कृषि सामग्री जैसे खाद फर्टिलाईजर आदि लाकर विक्रय किया जाना गैर कानूनी है बावजूद इसके लांजी तहसील अंतर्गत उपरोक्त संबंध में छापामार कार्यवाही किए जाने और प्रकरण नहीं बनाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में प्राप्त जानकारी की माने तो 02 सितंबर को की गई इस छापामार कार्यवाही के बाद से अब तक मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है जबकि मामले से संबंधित विडियों भी सामने आया है जिसमें वरिष्ठ कृषि अधिकारी काकोड़ियों द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान पूछताछ कर विडियों बनाते हुए विडियों सामने आया है।

बताया जाता है कि यह विडियों ग्राम आवा में की गई कार्यवाही के दौरान का है जिसमें 50 बोरी नर्मदा कंपनी का खाद फर्टिलाईजर मिला था जो कि महाराष्ट्र से बिक्री करने हेतु लाया गया था, जहां 02 सितंबर 2021 को लांजी वरिष्ठ कृषि अधिकारी काकोड़िया पंहुचे थे और डुलचंद रूसे ग्राम आवा के घर पर छापामारी करने के दौरान पूछताछ का विडियों बना रहे थे तभी किसी ने इस कार्यवाही का विडियो बना लिया था। वहीं आवा के किसान नरेश कबीरे से प्राप्त जानकारी की माने तो संतोषी आठोड़े के द्वारा महाराष्ट्र से यह नर्मदा कंपनी का यूरिया फर्टिलाईजर लाया गया था और आवा में जिसके घर छापा मारा गया था वहीं पंचनामा बनाकर बतौर गवाह हमारे हस्ताक्षर भी लिए गए थे लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि लांजी के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी काकोड़िया ने बताया छापामार कार्यवाही के बाद मौके पर ही उक्त माल को अभिरक्षा में सौंप दिया गया लेकिन प्रकरण दर्ज करने को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए।