तुमसर- तालुका के चुल्हाड एवं गर्रा जिला परिषद क्षेत्र के उम्मीदवार के प्रचार हेतू बस स्टाप चौक चिखली, ग्राम पंचायत चौक येदरबुची, गणेश मंदिर चौक चुल्हाड मे सांसद प्रफुल पटेल जी के प्रमुख उपस्थिती में भेट कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल जी ने काही कि, इस क्षेत्र का विकास करणे की क्षमता रखने वाले राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष के उम्मीदवार को चुनकर लाने कि जरुरत है। जिले मे जलसिंचन सुविधा बंढाने का काम राज्य सरकारने किया है,जिले के धापेवाडा, गोसे, चांदपूर सिंचन क्षेत्र से किसानो को लाभ मिलेगा। दो साल से किसानो को ७०० रूपये बोनस दिलाने का काम हमने किया है। इस साल भी धान को बोनस मिलने वाला है। इसलीयै किसानो का हित कोन देख रहा है यह आपको समजना पडेगा । आगामी चुनाव में राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष उम्मीदवार के घड्याळ चिन्ह की बटन दबाकर राष्ट्रवादी काँग्रेस के उमेदवार को भरघोष मतो विजयी करने का आवाहन श्री पटेल ने किया। सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के साथ इस अवसर पर सर्वश्री नाना पंचबुद्धे, मधुकर कुकडे, आमदार राजभाऊ कारेमोरे, अनिल बावनकर, धंनजय दलाल, देवचंद ठाकरे, ठाकचंद मुगुशमारे, राजेंद्र ढबाले, यशवंत सोनकुसरे, अमृतलाल पटले, युवराज आगाशे, विठ्ठल रहमतकर, कृष्णा बनकर, श्यामा पारधी, विनोद मोरे, मार्कंड राव राणे, रवींद्र पटले, उमेश तुरकर, गुड्डू मोटघरे, शिशुपाल गौपाले व पदाधिकारी, कार्यकर्ता , नागरिक गण उपस्थित थे।