
देवरी – देवरी आमगांव मार्ग पर मंगलवार 12 अप्रैल की दोपहर 12:00 से 1:00 के दौरान मार्ग से जा रहे हैं आई आर पी एफ जवान की दोपहिया वाहन का टायर फुट जाने से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे उपचार के लिए गोंदिया के एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत राखीव पोलीस दल (आई आर पी एफ) के जवान तहसील आमगांव ग्राम पदमपुर निवासी विनोद डोये अपने भाई के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात अपने तैनाती स्थल पर मगरडोह चिचगढ़ पुलिस कैंप में जाने के लिए अपने दुपहिया वाहन क्रमांक एमपी 50 एमजी 7986 से ग्राम पदमपुर से निकला था जिसके आमगांव – देवरी मार्ग पर ग्राम वड़ेगांव के समीप पहुंचने पर अचानक दुपहिया वाहन का टायर फूट गया जिससे गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हो गई इस दुर्घटना में पुलिस जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे उपचार के लिए गोंदिया के एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।