
गोंदिया,24 मई- महाकौशल समिति जो युवाओं में कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करने वाली संस्था है। भारत देश के महापुरुषों का जीवन चरित्र देश की धरोहर है। जिससे स्वाभिमान स्वतंत्रता नेतृत्वता और देश के लिए समर्पण की भावना जागृत होती है ।जिससे युवाओमे उत्तम चरित्र का निर्माण होता है ।आज आधुनिक भारत मे इस प्रकार के पठन पाठन को बढ़ावा देने कार्य महा कौशल समिति द्वारा किया जा रहा है।
उसी उद्देश्य को लेकर महाकौशल समिति तिथि अनुसार 2 जुन को मनाए जाने वाली महाराणा प्रतापसिंह जयंती पर एक वीडियो स्पर्धा का आयोजन किया गया है।जिसमे स्पर्धको को महाराणा जी के जीवन चरित्र पर 2 मिनिट का वक्तव्य(कथन) या कविता पर वीडियो बनाकर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजना है। जिसे महाकौशल के फेस बुक पेज पर अपलोड किया जाएंगा सर्वाधिक लाइक कॉमेंट और शेयर वाले तीन वीडियो को विजेता घोषित कर पुरस्कार दिया जाएंगा ऐसी जानकारी महाकौशल समिति अध्यक्ष धर्मिष्ठा अजेय सेंगर ने दी है।