बच्चो के जीवन से खिलवाड ना करे – जि.प.सभापती रुपेश (सोनू) कुथे

0
27

गोंदिया- नागरा जिल्हा परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मोहरानटोली से के आंगनवाड़ी में छोटे बच्चो को निकृष्ट दर्जे का तथा खाद्य के आपूर्ती में कमी की जाने की सुचना जिल्हा परिषद सभापती रुपेश (सोनू) कुथे को मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बच्चो के जीवन से खिलवाड़ ना करे बच्चे देश का भविष्य है उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य की आपूर्ती की जाये ऐसी सुचना आंगनबाड़ी चालिका को दी | साथ ही इस प्रकार की शिकायत का मौका नही आना चाहिए बच्चो का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए ऐसे सुझाव भी सभापती रुपेश कुथे ने दिए| इस अवसर पर साथ मे धन्नालाल नागपुरे (सरपंच) ,नरेश नागरिकर (उपसरपंच),प्रकाश बुढेकर (सदस्य),शुभम नागपुरे,नितेश मचाडे, रामजी कच्छवे, योगेश सांडिलें, संकर लिल्हारे एवं पालक गण मौजूद थे .