सुरेश येडे गोंदिया।रावनवाडी मुरपार गांव में इन दिनों चोरी कि घटनाएं बढ़ गई है।चोर खेतों में लगे समरसील पंप पंप हाउस में लगे केबल तार चुरा रहे हैं। सोमवार की रात में तो अज्ञात चोरो ने मुरपार में एक घर का दरवाजा तोड़कर नगद राशि सहित सोने के आभूषण कुल तीन लाख रूपए चुरा लिया है।
रावनवाडी पुलिस थाना अन्तर्गत आने वाले मुरपार निवासी इवराज कटरे के घर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने ४० हजार रूपया नगद और २६०००० हजार रूपया के आभुषणों १३ जुन को चुरा लिया है।इवराज कटरे अपने परिवार के साथ घर को ताला लगाकर अपने छत पर सोया था कि चोरो ने इसी का फायदा लेकर आभुषण और नगद इस प्रकार कुल ३००००० तीन लाख रूपए पर हाथ साफ कर दिया है। जानकारी अनुसार अज्ञात चार चोर दो मोटरसाइकिल से आये थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे कि मोटर साइकिल कि आवाज से कटरे दंपति गहरी नींद से जागा और चोर फरार होने में कामयाब हो गये।दुसरी घटना मुरपार निवासी राजेन्द्र कटरे के खेत में लगी १५ हजार रूपया किमत के समरसीबल पंप १० जुन को किसी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है।तीसरी घटना रावनवाडी के सार्वजनिक जल आपूर्ति के पंप हाउस से ६००० रूपया किमत के १३ जुन को केबल तार चुरा लिया गया है। जीस वजह से रावनवाडी में १४ जुन को जल आपूर्ति बंद रही है। इन चारों दिनों में घटित चोरी कि घटना से परिसर के नागरिक दहसत में है।चोरो के हौसले बुलंद हैं इस लिऐ गोंदिया तहसील के गांव में रोज चोरी कि घटना को अंजाम दें रहे हैं।घटीत चोरी कि घटना को पुलिस भी रोखने में कामयाब नहीं हो पा रही है इस वजह से रावनवाडी क्षेत्र के नागरिक इन दिनों दहसत में नजर आ रहे हैं। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से क्षेत्र के नागरिकों ने माग किया है कि बढ़ रही चोरी की घटनाएं को रोकने विभाग कड़क क़दम उठाऐ।सभी चोरी कि घटना का मामला रावनवाडी पुलिस थाना में दर्ज किया गया है।