गोंदिया,दि.14 जुनः गोंदिया जिला मजदूर संघ क़े अध्यक्ष सचिन (बंटी) मिश्रा इनके पिताजी सूरजप्रसाद मिश्रा इनका आज मंगलवार १४ जून को निधन हो गया है।इनकी अंतिम यात्रा निज निवास स्थान सेल टैक्स कालोनी गोंदिया से बुधवार दिनांक 15 जून 2022 सुबह 10 बजे निकलेंगी एैसी जानकारी सचिन (बंटी) मिश्रा इन्होने दि।