स्व. ब्रीजलालजी कटरे हायस्कूल के विद्यार्थीयोने मारी बाजी

0
40

गोरेगाव,दि.18 जुनः-तहसिल अंतर्गत आनेवाले स्व. ब्रीजलालजी कटरे हायस्कूल शहारवानी मे इस वर्ष नागपुर बोर्ड द्वारा ली गई दसवी की परीक्षा मे कुछ 32 विद्यार्थी बैठे थे।विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत ही सुंदर रहा। कुल 23 विद्यार्थियो ने प्राविण्य श्रेणी 07 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है।प्रथम स्थान रंजीता लालचंद कावळे 89.60℅ प्रतिशत, दूसरा स्थान अंकीत बसंत पटले 89.00℅प्रतीशत, तथा तीसरा स्थान आचल धनराज पटले 88.40℅प्रतिशत एंव दिनेश धनलाल कटरे 88.40℅ प्रतीशत अंक हासिल कर नाम रोशन किया है।सफलता प्राप्त छात्राओ का अभिनंदन समारोह विद्यालय मे आयोजित किया गया।विद्यालय के मुख्याध्यापक आर. वाय. कटरे,शिक्षक ए.वाय.टेंभरे,ओ.बी.ठाकरे,कर्मचारी सी.के.कटरे,डी.एस.बीसेन,एल.आर.दूधबर्वे ईन सभीने छात्रोंका पुष्पगुच्छ देकर तथा मिठाई खिलाकर ,अभिनंदन किया गया।संस्था के अध्यक्ष एड. टि. बी.कटरे,सचीव यू.टि.बिसेन इन्होने सम्मानित विद्यार्थीयो के भावी उज्जवल जीवन की कामना की है।उसी प्रकार अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम अच्छा आने तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक की कडी मेहनत के लिए बधाई प्रदान की है।