यवतमाल में चमके गोंदिया के ताइक्वांडो खिलाड़ी

0
28

 गोंदिया–यवतमाल जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से हाल ही में आंतर जिला ताइक्वांडो स्पर्धा 2022 का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में गोंदिया जिले के टीम ने हिस्सा लेकर विविध वजन गट में पदक प्राप्त किये है। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में 14 वर्ष गट कु. सोमांशी साखरे, खुशी सारंगपुरे, स्रुती सारंगपुरे, अंगत भालाधरे स्वर्ण पदक आयुशी बन्सोड रजत पदक व 17 वर्ष गट कु. सिमरन फूले, रत्नदिप मान स्वर्ण पदक तथा ख्रिश मेश्राम, मुहित खरोले, अल्यांशु कांबले खिलाड़ियों का समावेश है। टीम कोच के रूप में ओमेश्वर तांडेकर का समावेश था तथा पंच के रुप मे धर्मेन्द्र दमाहे, निखिल डोंगरे का समावेश है। उपरोक्त खिलाड़ी पदक प्राप्त करने पर विधायक विनोद अग्रवाल, जिला अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, जिला क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठौर, गोंदिया जिला ताइक्वांडो असोसिएशन के कार्य अध्यक्ष डॉ. खगेंद्र एडे, सचिव तथा मुख्यप्रशिक्षक दुलीचंद मेश्राम, शिखा पिपलेवार, तीर्थराज ऊके,  ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमित मेश्राम, नरेश बोहरे, अर्जून पटले, दुर्गाप्रसाद मेश्राम, कुंजन दोये, प्रियंका राउत इन्होंने तथा पालक वर्ग ने उनका अभिनंदन किया एवं उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।