
गोंदिया,20 जुनः– केंद्र शासन द्वारा लागू की गई अग्नीपथ योजना देश के युवाओं का भविष्य खराब करने वाली योजना है और ऐसी योजना को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग गोंदिया जिला युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर की गई। हाल ही में संपूर्ण देश भर अग्नीपथ योजना का विरोध कर देश के सर्व सामान्य युवाओं ने इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर तोड़फोड़ आगजनी की, जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता किंतु अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के आगमन पर देश के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से इस मांग का समर्थन करते हुए संपूर्ण देश में आंदोलन किया उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज गोंदिया जिला युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन देकर इस योजना को वापस लेने की मांग की गई। योजना में शामिल होने वाले युवकों का भविष्य अंधकार में होगा, जीवन यापन करने के लिए लगने वाली राशि नहीं मिल पाएगी, भविष्य बनाने के उम्र में ही रिटायरमेंट होने से पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, देश में सीमा पर तैनात वीर जवानों का यह अपमान होगा, रिटायर्ड होने वाले युवा पैसे के लालच में देश की सीमाओं के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं ऐसे अनेक परेशानियों के चलते किसी भी सूरत में यह योजना कामयाब नहीं हो सकती। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना की मांग ना तो देश के युवाओं ने की थी, ना तो विपक्षी दलों के सांसदों ने की थी, और ना ही सत्ता पक्ष के किसी सांसद द्वारा की गई थी उसके बावजूद देश के युवाओं का भविष्य कर बर्बाद करने वाली इस योजना को लागू करने की अटल जी केंद्र सरकार कर रही है ऐसी ही जीत उन्होंने तीन काले कृषि कानून के समय भी की थी किंतु किसानों की बुलंद आवाज के सामने उन को झुकना पड़ा वैसे ही आज देश के युवाओं की बुलंद आवाज के सामने यह कानून निश्चित वापस लेना पड़ेगा और इसके लिए युवा कांग्रेस ताकत से इसका पुरजोर विरोध करेगी। ज्ञापन देते वक्त अमर वराड़े सचिव प्रदेश कांग्रेस कमिटी, राजकुमार(बाबा) बागडे अध्यक्ष युवक कांग्रेस गोंदिया जिला,आलोक मोहंती पूर्व अध्यक्ष जिल यू.का, नीलम हलमारे, अमर राहुल अध्यक्ष अनुसूचित जाति सेल,विजेंद्र बारुंडे,मजहर पठान,मनीष चौहान, अमन तिगाला,राजू गिल,मंथन नंदेश्वर आदि अन्य यू.का पदाधिकारी मौजूद थे।