गोंदिया जिला राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध
गोंदिया- जिला राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा के सामने पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में युवक जिलाध्यक्ष केतन तुरकर एवम अन्य युवक साथियों के साथ धरना आंदोलन कर मा. जिलाधिकारी गोंदिया को ज्ञापन सौंपा गया। गोंदिया जिला के सभी तालुका में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। सैनिकों के वेतन एवं पेंशन कम करने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना लागू की गई है। यह आर्मी की परंपरा, प्रकृति, नैतिकता और मूल्यों पर खरी नहीं है। सेना की क्षमता और प्रभाव पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। सेना को टूरिस्ट संगठन की तरह समझा जाने लगेगा।
चार साल बाद क्या करेंगे नए फौजी
अग्निपथ योजना में भरती जवान को पौने तीन साल की ड्यूटी मिलेगी। उसके बाद छह माह ट्रेनिंग में निकल जाएंगे। नौ महीने की छुट्टी भी होती है। इससे स्थायी नौकरी वाले फौजियों के ड्यूटी क्षेत्र पर भी असर पड़ेगा। चार साल बाद सेना से लौटने के बाद काम मिलना आसान नहीं होगा। उन्हें पूर्व सैनिकों का दर्जा भी नहीं मिलेगा।
योजना का सबसे ज्यादा विरोध पूर्व सैन्य अधिकारियों ने किया है
भर्ती नियमों के लिंक से हटकर लिया गया यह निर्णय सिर्फ धन बचाने के लिए है। इसमें सैन्य अभियानों की आवश्यकताओं और युद्ध के दौरान सैनिकों के कार्यकौशल की जरूरत को दरकिनार किया गया है। पूरी तरह से प्रशिक्षण न मिलने पर एक सैनिक किसी के भी जीवन को खतरे में डाल सकता है। अग्निपथ योजना के तहत प्रशिक्षण की जो अवधि तय की गई है वह एक कुशल सैनिक तैयार करने के लिए अपर्याप्त है। यह प्रशिक्षण महज कामचलाऊ होगा। अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन करने सर्वश्री पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, राजकुमार जैन, केतन तुरकर, अशोक सहारे, योगेंद्र भगत, प्रेम रहांगडाले, विनीत सहारे, कुंदन कटारे, जिम्मी गुप्ता, लखन बहेलिया, नागों बंसोड़, अखिलेश सेठ, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, कान्हा बघेले, एकनाथ वहिंले, लिकेश चिकलोंढे, कृष्णा भांडारकर, दर्पण वानखेड़े , अजय जमरे,राज शुक्ला, सतीश पारधी, कालू चौहान, प्रतीक भालेराव, कपिल बावन्थड़े, कुणाल बावन्थड़े, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे, पिंटु बनकर,आकाश नागपूरे, शरभ मिश्रा, वामन गेडाम,करण टेकाम, मयुर दरबार, विजय रहांगडाले,ललित बिसेन,अनंत गोखे,यश जैस्वाल,पंकज चौधरी,राजेश नागपुरे,आरजु मेश्राम,श्रेयस खोब्रागडे,मयुर चौधरी,प्रतिक पारधी,अमन घोडीचोर,अनुराग बोरकर,देवदास बोरकर सहित अन्य उपस्थित थे।