विश्व योग दिवस 21 जून गोंदिया में भव्य कार्यक्रम संपन्न

0
50

गोंदिया :-  21 जुन 2022, विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य् मे नगर योग उत्सव समिति गोंदिया द्वारा शहर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम मे आयुष मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रोटोकाल अनुसार योग्याभ्यास का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुवा. इस योग उत्सव मे नगर के हजारो नागरिकगण सम्मिलित हुए जिसमे आरोग्य भारती, आर्ट ऑफ लिवींग, अखिल भारतीय गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पजंजली योग समिती, रामकृष्ण सत्संग मिशन, योग मित्र मंडल, योग मित्र मंडल, नेहरू युवा केन्द्र, विविध सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल संगठन / संस्था तथा जिल्हे के सभी केंद्र तथा राज्य शासकीय विभाग जिसमे मुख्यतः जिल्हाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिल्हा परिषद प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन, राष्ट्रीयकृत बैंक, स्कूल आदी इस भव्य कार्यक्रम सम्मिलीत होकर योग उत्सव मनाया. योग उत्सव में प्रमुख रूप से उपस्थित  जयराम देशपांडे आरडीसी गोंदिया इन्होंने कहा की, योग अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, नियमित योगाभ्यास करने से आप शारिरिक और मानसिक रूप से प्रबल हो जाते है और विभिन्न रोगों से लड़ने में शरीर मे प्रतिरोधक शक्ति पैदा होती है. वह D Y S P ताजने उपस्थित थे, तथा प्रशांत बोपचे से इनके मार्गदर्शन में पाड़ावरची शाला कुड़वा के बच्चों ने राष्ट्रगीत गाया, आभार प्रदर्शन समिति सचिव डॉ प्रशांत कटरे इन्होंने किया.

विश्व योग दिन कार्यक्रम समाप्ति पश्चात इंदिरा गांधी स्टेडियम के गेम्स एंड स्पोर्टस हॉल में समिति द्वारा भव्य रक्तदान शिविर विशेषज्ञ की देखरेख में लिया गया. इसमे 50 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर सामाजिक सहयोग प्रदान किया.