नक्सलग्रस्त गोंदिया जिले में पुलिस कर्मियों को मिलेगा डेढ़ गुना वेतन व महंगाई भत्ता

0
49

विधायक फुके के पत्र की उपमुख्यमंत्री ने ली दखल..
गोंदिया। नक्सलग्रस्त गोंदिया जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभाने वाले पुलिस विभाग के कर्तव्यदक्ष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्ष 2011 से नक्सल विरोधी अभियान हेतु डेढ़ गुना वेतन दिया जा रहा था, परंतु वर्ष 2021 के अप्रैल माह से बिना कोई आदेश जारी किए इनका डेढ़ गुना वेतन बंद कर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास पिछली माविआ की सरकार ने किया था।

नक्सलग्रस्त जैसे अतिसंवेदनशील गोंदिया जिले के पुलिस कर्मियों के इस गंभीर विषय को लेकर गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके ने संज्ञान लेकर सत्ता में आयी शिंदे-फडणवीस की सरकार में 24 सितंबर 2022 को उपमुख्यमंत्री व राज्य के गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर व भेंट कर गडचिरोली जिले कि तर्ज पर गोंदिया जिले के नक्सल विरोधी अभियान में शामील पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्व की तरह डेढ़ गुना वेतन व महंगाई भत्ता देने की मांग की थी।

इस पत्र का संज्ञान लेकर एवं नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर सहानुभूति दर्शाते हुए गृहविभाग को आदेश देकर वेतन डेढ़ गुना करने व महंगाई भत्ता देने के निर्देश दिए थे।

उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आदेश मिलते ही गृहविभाग ने 3अक्तूबर 2022 को शासन निर्णय एनएएक्स 0720/प्र क्र-110/विशा 1 ब मुंबई जारी कर नक्सल अभियान में कार्यरत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में डेढ़ गुना बढ़ोतरी कर महंगाई भत्ता लागू कर दिया है।

वेतन में डेढ़ गुना बढ़ोतरी होने व महंगाई भत्ता के आदेश मिलने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक डॉ. परिणय फुके का आभार व्यक्त किया व खुशी जाहिर की।