
गोंदिया- रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों एवं गाडियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में सौंदड स्टेशन में फुट ओवरब्रिज तथा उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज की सुविधा का लोकार्पण दिनांक 05 नवम्बर 2022 को सांसद सुनील मेंढे के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल, रवीश कुमार सिंह – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित,पुर्व जि.प.सभापती अशोक लंजे जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडल के अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
इसकी उपलब्धता से यात्रियों को प्लेटफार्म में सुरक्षित एवं आरामदायक आवागमन की सुविधा मिलेगी | रेलवे द्वारा अधिसंरचना विकास के कार्य, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास के कार्य, स्वच्छता के कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है तथा आगे भी यात्री सुविधाओं में उन्नयन संबंधी कार्य किये जाएंगे।