कटंगी मे धान ख़रीदी केंद्र का उद्घाटन

0
30

गोंदिया- सेंट्रल कृषक सहकारी संस्था द्वारा आज पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के अध्यक्षता मे  विधायक  विनोद अग्रवाल के शुभ हस्ते कटंगी कला में शासकीय आधारभूत धान ख़रीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ l इस अवसर पर पूर्व विधायक  राजेन्द्र जैन ने कहा की, सांसद प्रफुल पटेल के माध्यम से ७०० रूपए का बोनस सरकार ने दिया था ईस वर्ष धान को १००० एक हज़ार रूपये प्रति क्विंटल बोनस की सांसद प्रफुल पटेल की माँग का उल्लेख करते हुए शासन शीघ्र घोषणा करें यह मांग की l पिछले वर्ष के ६०० करोड मंजूर बोनस के पैसे डी.बी.टी के माध्यम से किसान भाईयों को दिए जाएं व धान ख़रीदी केंद्रों पर किसानो को परेशानी ना आए एवं वजन में गड़बड़ी व अन्य शिकायत नही आना चाहिए यह संस्था ध्यान रखे व व्यापारियों का धान यदि लिया गया तो उच्च स्तर पर शिकायत कर कार्यवाही की जाएगी केवल किसानो का धान ख़रीदी हो l

धान खरेदी केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में सर्वश्री राजेंद्र जैन, विनोद अग्रवाल, मदन चिखलोंडे, पूजा अखिलेश सेठ, केतन तुरकर, अखिलेश सेठ, विनोद बिसेन, महेश लांजेवार, जितेश टेंभरे, नंदूभाऊ बिसेन, घनश्याम पानतवणे, उमेश बावनकर, मारवाडेजी, सुरेश लिल्हारे, सचिन बडगुजर, होमनंदास पटले, केवल रहांगडाले, मंगल ठाकरे, भाऊलाल रहांगडाले, पतेहताई, सुरेंद्र पाचे, भाऊराव उके, सुनील पटले, उमेदलाल ढेकवार, ज्ञानीराम बघेले, मदन पगरवाल, कमल चिखलोंडे, संजय बडवाईक, रौनक ठाकूर सहीत संचालक मंडल व किसानभाई उपस्थित थे l