डबल मामले की जांच कर कार्रवाई करने बालाघाट पहुंची ईडी

0
28

बालाघाट। जिले में हुए बहुचर्चित डबल मनी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच ईडी ने अपने हाथों में ले ली है और मामले में जांच करने के लिए ईडी की दो सदस्यीय टीम बालाघाट भी पहुंच गई है। जो बालाघाट मुख्यालय, लांजी, किरनापुर में साक्ष्य जुटाने के लिए दर्ज हुई एफआईआर पर आरोपित व साक्ष्यों को नोटिस भेजकर कार्रवाई कर रही है।

बालाघाट पहुंची ईडी की टीम हवाला, मनीलांर्डिग के साथ ही डलब मनी में मामले सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरु कर दिया है। वहीं प्रारंभिक जांच पूर्ण होने पर ईडी की बड़ी टीम बालाघाट आकर मामले की जांच करेगी। ईडी के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डबल मनी मामले का दायरा बहुत बढ़ा है जिसके चलते ही ईडी ने इसकी जांच शुरु कर दी है और ईडी की जांच बहुत ही गंभीर व साफ-सुथरी होती है.

तीन एफआईआर से शुरु हुआ था मामला

डबल मनी मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि अवैध रुप से निवेशकों का पैसा जमा कर उन्हें कम समय में ही डबल रुपये का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी किए जाने मामले में पुलिस ने शुरुआत में तीन एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। इसके बाद से अब तक मामले में करीब 25 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और अब भी गिरफ्तारी जारी है।

एक हजार करोड़ से अधिक का मामला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डबल मनी मामले में 13 करोड़ रुपये नगद जब्त किए गए है, वहीं आरोपियों के बैंक अकाउंट में करीब 16 से 17 करोड़ रुपये जब्त किए गए है। वहीं उनकी संपति को भी अटैच करने की कार्रवाई की गई है, लेकिन यह कारोबार एक हजार करोड़ से भी अधिक का है और इसके तार बालाघाट मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक जुड़े हुए है। इसके चलते ही इस मामले को ईडी ने संज्ञान में लिया है।