Home हिंदी खबरे विधायक रहागंडाले के कार्यालयापर आशा,अंगणवाडी एंव शालेय पोषण कर्मचारीयोंका मोर्चा

विधायक रहागंडाले के कार्यालयापर आशा,अंगणवाडी एंव शालेय पोषण कर्मचारीयोंका मोर्चा

0

गोंदिया- अगणंवाडी सेविका सहायिका मिनी आंगनवाड़ी आशा गटप्रवतक शालेय पोषण आहार कर्मचारीयो की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चौक से विधायक विजय रहांगडाले इनके जन संपर्क आफिस पर मोर्चा काॅ हौसलाल रहांगडाले राज्य उपाध्यक्ष आयटक,काॅ रामचंद्र पाटिल जिला सचिव, कॉ शालुताई कुथे जिला सचिव, आशा संगठन, काॅ शकुंतला फटींग जिला अध्यक्ष अगणंवाडी, काॅ करूना गनवीर जिला सचिव शालेय पोषण आहार,काॅ परेश दुरूगवार, जिवनकला वैद्य, वर्षा पचंभाई,कल्पना डोंगरे के नेतृत्व में  निकाला गया।
मुख्य मांगों में अगणंवाडी कर्मचारी अशा गटप्रवतक शालेय पोषण आहार कर्मचारी यो को नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।अगणंवाडी सेविका मिनी आंगनवाड़ी कर्मचारी को 21हजार रुपये किमान वेतन मदतनिस को 18 हजार रुपये पेन्शन नये मोबाईल।आशा को 21हजार रुपये गटप्रवतक कर्मचारी 25 हजार रुपये वेतन कर्मचारी दर्जा दिवाली बोनस 10 हजार रुपये ।शालेय पोषण कर्मचारी को भी कर्मचारी का दर्जा और पेंशन 21हजार वेतन सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को न्याय दो।
मोर्चा सफल बनाने बिरजूला तिडंके, जिवनकला वैद्य, मिनाछी पटले, वन्दना पटले, दुर्गा संतापे, विना गौतम ,अजंना ठाकरे,अर्चना वासनिक, पुष्तकला संगीता कापसे, किरण ठवरे सहित आयटक के महिलाओं ने आदोलन प्रयास किया।

Exit mobile version