कुड़वा सहित गोंदिया तालुका की 17 जगहों पर एनसीपी की शानदार जीत

0
44

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने जीत दर्ज करने पर कहा- गाँव मे दौड़ेगी विकास की रफ़्तार पर

गोंदिया-तहसील के 71 ग्राम पंचायत चुनाव की आज 20 दिसंबर को संपन्न हुई मतगणना में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पैनल से 17 सरपंच, एवं 140 ग्राम पंचायत सदस्यों ने शानदार जीत दर्ज की है।इस शानदार जीत पर पूर्व सांसद प्रफुल्ल पटेल ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को जीत की बधाई देकर गाँव की सरकार बनाने पर उनका अभिनंदन किया।

इस जीत पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने सभी की जीत पर खुशी जाहिर कर कहा- गाँव की सरकार बनाने, ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने सांसद प्रफुल्ल पटेल पर विश्वास कायम कर सत्ता की चाबी सौंपी है। हम इस विश्वास को कायम रख गांव की सरकार को विकास की प्रगति पर तेज रफ़्तार पर दौड़ाएंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस ने जिन गाँव में जीत दर्ज की उनमें जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कुड़वा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण पटले (छोटुभाऊ) ने सीधे जनता द्वारा बड़ी जीत दर्ज कर सरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया। वही तहसील के खड़बन्धा से द्वारका जी साठवने, मुरदाडा से सौ. पूजा ताई उपवंशी, सहेसपुर से सौ. संगीता पतेह, दांडेगाव से पंकजजी अंबुले, मजितपुर से नंदुभाऊ आंबाडारे, धामनेवाडा श्री मसराम, झालुटोला से सौ स्वाति शंकर टेंभरे, पारडीबाँध से पद्मलाल चौरीवार, लोहारा से जितेंद्र ढेकवार, वळद से सौ. प्रीति पुरूषोत्तम सेलोटे , उमरी से निखिल पागोड़े, डांगरोली से रमेशजी महंत, लहीटोला से बरखाबाई उल्हास मेश्राम, निलज से सोमेश्वर हरिनखेड़े, तुमखेड़ा से आशीष हत्तीमारे, तांडा से सौ वर्षा पटले, आसोली से बिरजुला बाई हीरालाल भेलावे, लम्बाटोला से सौ उषाताई सौंदारकर, पांजरा में सौ भूमेश्वरी नागपुरे ऐसे कुल 17 सरपंच एवं 140 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचीत हुए।