डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती उत्सव समिती की कार्यकारिणी का गठन 

0
20

गोंदिया, विश्वभुषन भारतरत्न प.पु.भारतरत्न डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिती-2023 (वर्ष 43 वा) की सभा समिती के अध्यक्ष अक्षय वासनिक की अध्यक्षता मे विश्राम भवन मे संपन्न। सभा मे कार्यकारिणी का गठन किया गया। समिती के पुर्वअध्यक्षो के प्रमुख मार्गदर्शन मे आयोजित सभा मे समिती के नवनियुक्त अध्यक्ष अक्षय वासनिक द्वारा कार्याध्यक्ष पद हेतु रोहन रंगारी के अलावा संयोजक पद हेतु कृष्णकुमार कठाने जी, महासचिव पद पर अरविंद नागदेवे,आकाश टेंभुर्णीकर , और वेदांत गजभिए, रंजीत बंसोड (कोषाध्यक्ष), स्वाती ताई वालदे (महिला संयोजक), नागरत्न बन्सोड (नियंत्रक) , अमर राहुल एव प्रतिक बन्सोड (संघटक), मिलिंद बागडे (सहसंघटक), लक्ष्मीकांत दहाटे (लेखपाल), स्विटी वैद्य एव प्रीति कसारे (महिला सहसंयोजक), आकाश इंदुरकर (युवा संयोजक), क्षितिज वैद्य एव अंकुश कामडे (युवा सहसंयोजक), निशांत वाहने (विद्यार्थी सहसंयोजक), नैनीश भालाधरे (विध्यार्थी सहसंयोजक) , महेश ठवरे (प्रसिध्दी प्रमुख), सागर गेडाम (सोशल मीडिया प्रमुख) पद हेतु प्रस्तावित नामो को सर्वसम्मती से मान्यता दी गई। सभा मे १३ एव १४ अप्रेल की पुर्व संध्या पर होने वाले वैचारिक प्रबोधनात्मक कार्यक्रम हेतु शंभावित प्रमुख अतिथी वक्ताओं,रैलीया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बाईक रैली सहित अन्य कार्यक्रमो के आयोजन के शंदर्भ प्रारंभिक चर्चा की गई तथा डाॅ.बाबासाहेब आम्बेडकर की 132 वी जंयती ऊत्साह वर्धक और व्यापक रूप से मनाने का निश्चय किया गया. ईस सभा में प्रफुल भालेराव, रतन वासनिक, सुनील आवडे, कृष्णकुमार कठाने , अनिल सुखदेवे, निलेश देशभ्रतार, अमितकुमार भालेराव, रंजीत बंसोड, मिलिंद गणवीर , रवि भालाधरे, श्याम चौरे, रजेश भोयर, अरविंद नागदेवे, देवा रुस , अनिल डोंगरे, नागरत्न बन्सोड, अजित मेश्राम, प्रविण बोरकर, भूपेंद्र वैद्य, प्रतिक वालदे, स्वाती ताई वालदे, अभिजित रामटेक, मिलिंद बागडे, अजिंक्य रामटेके, रोहन रंगारी, आकाश टेंभुर्णीकर , प्रतिक बन्सोड, आकाश इंदूरकर, निशांत वाहने, शानु , सागर गेडाम, शुभम खोब्रागडे, गौरव मेश्राम, विवेक बागडे, आदर्श भालाधरे, अंकुश कामडे, चेरीस खांडेकर, अभिजीत बोरकर, रूनाल माने, दर्पण वानखेड़े, क्षितिज वैद्य, भूषण गणवीर, राहुल राउत, चाहत मेश्राम, नैनिश भालाधरे’आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे सभा के समापन के अवसर पर रोहन रंगारी इन्होंने सभा में उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया.