राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा की ओर से गोंदिया-भंडारा जिले के जीप सदस्यों का अभिनंदन

0
24

सामाजिक एकता के लिए एकजुटता जरूरी- राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी टेंभरे

पंकज रहांडाले ने कहा कि गुटबाजी को भूलकर समाज हित के लिए साथ आना जरूरी है                           गोंदिया-   एकता हर समाज की ताकत होती है। एकता से ही सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। राष्ट्रीय पंवार क्षत्रिय (पवार, पोवार, भोईर पवार, परमार) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. मुरलीधर टेभंरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा की ओर से पिछले पांच वर्षों में आयोजित अधिवेशन के प्रस्तावों सहित अन्य सम्मेलनों पर सकारात्मक चर्चा कर सामाजिक एकता पर जोर दिया गया।वे राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा द्वारा 19 मार्च को तिरोडा तालुका के मेंढा में आयोजित चिंतन बैठक एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन कार्यक्रम में अध्यक्षस्थान से बोल रहे थे।इस अवसर पर समाज भवन व राजा भोज स्मारक के लिए भूमिदान करने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे अतिथी के तौरपर पुर्व विधायक  हेमंत पटले, गोंदिया जिल्हा परिषद के अध्यक्ष पंकज रहागंडाले,गोंदिया जिल्हा परिषद सभापती संजय टेंभरे,भंडारा जिल्हा परिषद के उपाध्यक्ष रमेश पारधी,राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा उपाध्यक्ष उमेश देशमुख,अशोक बिसेन,संघटन सचिव खेमेंद्र कटरे,कोषाध्यक्ष दिलीप रहागंडाले,पुर्व अधिष्ठाता गौरीशंकर टेंभरे,सद्स्य अर्पण बिसेन, हरकचंद टेंभरे,एड.रुपेंद्र कटरे,जनसवांद सहसचिव डाॅ.संजिव रहागंडाले,गोंदिया पवार प्रगतीशील मंच अध्यक्ष एड.पी.सी.चव्हाण,जिल्हा बँक उपाध्यक्ष राधेलाल पटले,प्राचार्य एस.एस.भैरम,राज हरिणखेडे,गोंदिया पंचायत समिती सभापती मुनेश रहागंडाले,विश्वजीत फुंडे,चेतन भैरम,लालू कटरे,गोंदिया पवार महिला समिती अध्यक्ष इशा गौतम आदीं की उपस्थिती थी।कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता बनाए रखने के साथ ही मांगलिक कार्य में समय की भावना व महिलाओं के सम्मान को बनाए रखने के साथ-साथ समाज में नई बुराइयों पर अंकुश लगाने पर अपने विचार व्यक्त किए।सत्कार मूर्ति की ओर से गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहगंडले ने विचार व्यक्त किया कि सामाजिक एकता के लिए सभी को राजनीतिक दलों के मतभेद और गुटबाजी को भुलाकर मिलजुल कर काम करने की जरूरत होने की बात रखी।गणमान्य लोगों ने कहा कि समुदाय की पारंपरिक भाषा के साथ-साथ समुदाय के रीति-रिवाजों को संरक्षित करना आवश्यक है।कार्यक्रम मे जिल्हा परिषद सदस्य डाॅ.लक्ष्मण भगत,प्रविण पटले,चतुर्भूज बिसेन,संशेद्र भगत, सौ.विमल कटरे,एड.माधुरी रहागंडाले,सुधा रहागंडाले,अश्विनी पटले,यांच्यासह पंचायत समिती सदस्य अजाबराव रिनायत,सौ.जितेश्वरी रहागंडाले,चित्रलेखा चौधरी,शशीबाई कटरे,शंकरलाल टेंभरे,वंदना पटले,श्रीमती तोमेश्वरी कटरे,ओमप्रकाश कटरे,किशोर पारधी,सौ.शिला बिसेन,चेतलाल भगत,तेजराम चव्हाण,सौ.विनाताई कटरे इनके अलावा गोंदिया-भंडारा जिल्ह्यातील जि.प.व पं.स.सदस्यो का सत्कार किया गया।कार्यक्रम प्रास्तविक संगठन सचिव खेमेंद्र कटरे इन्होने किया एंव संचालन जनसवांद सहसचिव डाॅ.संजिव रहागंडाले इन्होने किया। आयोजन के लिये राजाभोज समिती मेंढा के सभी पदाधिकारी एंव ग्रामस्थोने सहयोग किया।