गोंदिया। हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित कसोल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो कि पर्यटकों के लिए लोकप्रिय रमणीय स्थल है। पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ गांव कसोल कुल्लू से महज 40 किलो-मीटर की दूरी पर स्थित है।
इसी कसोल की 13 हजार 799 ऊंची पहाड़ी घाटी की कठिन ट्रेक पर चढ़ते हुए गोंदिया के 9 जांबाज युवाओं ने भारी बारिश और बर्फबारी के कठिनाइयों से गुजरते हुए देश की आन बान शान तिरंगे को फहराकर जिले को गौरान्वित किया।गोंदिया के मुर्री निवासी शुभम लिचडे ने बताया कि कसोल घाटी पर चढ़ना अत्यंत कठिन था। स्नोफॉल और बारिश का सामना करना पड़ा। वही तापमान मायनस 4 डिग्री से कम होने पर उसका सामना करना पड़ा। पर इरादे मजबूत होने से हमनें ये चुनौती स्वीकार की और 5 दिन में सफर तय किया।इस सफर में उन 9 जांबाज युवाओं में मुख्य रूप से शुभम लिचड़े, ऋषि खरे, अमन बिसेन, पलाश दयानी, हिमांशु बिसेन, अनिकेत (चीनू)बिसेन, प्रज्वल बघेले, केतन बुद्धे, अनिरुद्ध काले और अन्य का समावेश था।