Home हिंदी खबरे तनस के ढिग को इलेक्ट्रिक शार्ट-सर्किट से लगी आग

तनस के ढिग को इलेक्ट्रिक शार्ट-सर्किट से लगी आग

0

गोंदिया रायपुर यहाँ के रहवासी  हनसलालजी बीसेन इनके चलते खेती किसानी के कार्य दौरान रबी की फसल की तनस का ढग इलेक्ट्रिक शोर्ट-सर्किट होने के कारण आग लगने से पूरी तरह से जल गया जिससे किसान का भारी नुक़सान हो चुका है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौक़े के जायज़ा लेने और किसान को आर्थिक नुक़सान से राहत दिलाने के लिए कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति के सभापति  भाऊराव ऊके, उपसभापति  राजकुमार (पप्पू) पटले, गोंदिया पंचायत समिति के सभापति  मूनेश रहांगडाले, कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति के संचालक  चेतन बहेकार , किसान आघाडी अध्यक्ष मोहन गौतम वैसे ही ग्रामिल मान्यवर चाबी संघटना के अध्यक्ष चुन्नीलाल रहांगडाले,  राजू रहांगडाले , केवलचंद  रहांगडाले, पोलिस पाटिल बीजेवार , डा. योगेश बीसेन आदि मान्यवर के समक्ष मौक़े का जायज़ा किया गया व हनसलालजी बीसेन को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियो को पंचनामा करने का आदेश दिया गया ।

Exit mobile version