
गोंदिया: गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद द्वारा छोटा गोदिया, मरारटोली,,गणेश नगर,
लक्ष्मीनगर ,कुंभारेनगर व अन्य प्रभागो में कॉन्वेंट चलाई जाती है। जीसमें प्रमुखता से छोटा गोंदिया, गोविंदपुर स्कूल के साथ ही संपूर्ण गोंदिया शहर में पढ़ रहे विद्यार्थियों को जल्द से जल्द स्कूल ड्रेस के साथ खेलने की साहित्य भी बच्चों के हिसाब से नगर परिषद द्वारा देने की मांग मनसे की सिस्ट मंडल द्वारा नगर परिषद के मुख्यधिकारी से निवेदन देकर की गई है।
जिसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। समस्त गोंदिया शहर की स्कूल में चलाई जा रही कान्वेंट के विद्यार्थियों के बैठने के लिए डेस्क – बेंच, स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार न .प. द्वारा दिए जाएं।
कई स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या होने के बावजूद भी वहां बैठने के लिए डेस्क बेंच उपलब्ध नहीं है।जबकि कई विद्यार्थीयो की संख्या कम होने पर भी अतिरिक्त मात्रा में डेस्क बेंच धूल खाते पड़े हैं।