छत्तीसगढ़ में राकाँपा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

0
23

रायपूर (छत्तीसगड)- रायपूर  स्थित स्टेशन रोड नर्मदापारा के जनसंपर्क कार्यालयं में राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगड प्रभारी पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के अध्यक्षता मे पुरुषोत्तम पांडे व मान्यवरों की प्रमुखं उपस्थित में राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुईं l

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा की, सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में राज्य में संघठन का नये तरीके से विस्तार कर मजबुत करेंगे l छत्तीसगड राज्य के विधानसभा चूनाव में परिस्थिती के अनुरूप राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बात कर निर्णय लिया जायेगा l पार्टी नई ऊर्जा और उत्साह के साथ चुनाव लढेगी l

श्री जैन ने आगे कहा कि सांसद  प्रफुल पटेल से चर्चा कर शीघ्र ही राज्य (छत्तीसगड) की प्रदेश कार्यकारीणी का गठन कर दिया जायेगा । राकापा विस्तार सम्मेलन में राज्य भर के विभिन्न जिलों के राकांपा कार्यकर्ता बारिश के चलते बड़े उत्साह के साथ सम्मेलन में उपस्थित हुये l

इस सम्मेलन में मुख्य रूप से सर्वश्री पूर्व विधायक  राजेंद्र जैन, पुरूषोत्तम पांडे, देवेंद्रनाथ चौबे, सोनू गोस्वामी, पूर्व राज्यमंत्री शहनाज अली, मनीष गट्टानी, भूपेन्द्र शर्मा, आभा मुदलियार, ओमप्रकाश यादव, सीमा दास, मंजूषा वैष्णव, मारवाही से गुलाब सिंह कंवर, दिलीप कंवर, अजय कंवर, मॉटी जोशी, संजय यादव, रूचि केशरवानी, महेन्द्र साहू सुरेश साहू, कल्याणी बघेल, पुरषोत्तम सिन्हा, विकास यादव, नीलेश चौहान, संजय अग्रवाल, पूनम टण्डन, शीला यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।