गोंदिया जिला युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तालुका निहाय सभा संपन्न

0
35

गोंदिया -जिला युवक राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की ओर से खासदार प्रफ़ुल्ल पटेल इनके निर्देशों पर व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन इनके मार्गदर्शन में तालुका निहाय बैठकों का आयोजन युवक जिला अध्यक्ष केतन तुरकर इनकी अध्यक्षता में आयोजन किया गया.इन बैठकों में राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के तालुका संगठन विस्तार पर सविस्तर चर्चा की गई तथा यह तय किया गया, की जिला परिषद युवक प्रमुख की नियुक्ति हर एक जिला परिषद क्षेत्र मे की जाएगी और उनके साथ हर एक पंचायत समिती क्षेत्र मे एक पंचायत समिती युवक प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी, और ये सभी पदाधिकारी नियुक्ति पश्चात अपने अपने क्षेत्र मे हर एक ग्राम में युवक ग्राम प्रमुख की नियुक्ति करेंगे और वे ग्राम प्रमुख हर एक बूथ पर बूथ प्रमुख की नियुक्तियां करेंगे, हर बूथ पर यूथ इस संकल्पना के साथ युवक राष्ट्रवादी का संगठन विस्तार कर खा.प्रफुल पटेल इनके हाथ मजबूत कर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ताकद बड़ाने का भरपूर प्रयत्न किया जाएगा देवरी तालुका की बैठक  सी.के.बीसेन इनके निवास पर संपन्न हुई, सालेकसा तालुका बैठक एम.बी.पटेल कॉलेज सालेकसा में संपन्न हुई एव आमगाँव तालुका बैठक नरेश माहेश्वरी के निवास पर संपन्न हुई इन सभाओं में प्रमुख रूप से केतन तुरकर,नरेश माहेश्वरी ,सी के बिसेन, कमलबापू बहेंकार ,सुरेश हरसे, रमेश ताराम,नेमिचंद आमबिलकर,गोपाल तिवारी, भय्यालाल चांदेवार, राजेश भक्तवर्ति, कविता रहागडाले,सुनील पटले,कान्हा बघेले,नागोसरकार ,प्रशांत बालसणवार, सुजित आग्रवाल, रोहीत बनोठे, लोकनाथ हरिणखेडे ,युगेश बिसेन, पंकज शहारे, रविकांत बडवाईक सुबोध देशपांडे, सचिन भांडारकर, कैलाश टेंभरे, अरुन आचले, मोंटी अन्सारी, दिलीप पुडा, योगराज मोतीयाकुलर, सुरेंद्र मोहबे, नरेश गिरी,खुमनदास हिरवानी, अंकित साखरे,दिपक कळ्याम, दिलीप जुळा,राधेलाल भोयर मुकेश मैश्राम, जितेंद्र वैघ, अरुण आचले,अशोक अडडुला, रवि कटरे, निकेश गावड, अंकुश मच्छिरके, संदिप मिश्रा, राहुल कनोजे, श्यामु मेश्राम, आदित्य अग्रवाल, गगन जैन,जयप्रकाश परते, मंगल बर्वे, आरजु हर्षे, सुमित राऊत, कमलेश कोडापे, अनिल कठाने, खिलेश मिश्रा सहीत कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.