
कोरची: गांव के समीप जंगल में लकड़ियां लाने गई अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने और विरोध करने के बाद बेटी को घायल कर दिया था. घटना के बाद फरार हो गए आरोपी पति ग्राम कोचीनारा निवासी प्रीतराम धकाते (48) को कोरची पुलिस ने जाल बिछाकर उत्तर प्रदेश में मथुरा वृंदावन के ललिताश्रम क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
कोरची पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उत्तर प्रदेश में साधु की वेशभूषा में कार्रवाई की और प्रीतराम को गिरफ्तार कर कोरची लाया है. सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश फुलकवर के मार्गदर्शन में तीन पुलिस अधिकारियों के दस्ते ने यह कार्रवाई की. 2 जुलाई को कोचीनारा जंगल परिसर में यह घटना हुई थी. आरोपी ने अपनी पत्नी रेखा धकाते के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान उसकी बेटी श्यामवाई देवांगन अपनी मां को बचाने दौड़ी तो वह भी इस हमले में घायल हो गई थी. इस घटना के बाद आरोपी प्रीतराम धकाते फरार हो गया था और उत्तर प्रदेश में जाकर छुप गया था. कोरची पुलिस ने उसकी तलाश की और वहां पहुंच कर प्रीतराम को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है.
हत्या के बाद कोरची पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी. 12. जुलाई को आरोपी की सी-टाइप मोबाइल लोकेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में दिखाई दिया. इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक और तीन पुलिस अधिकारी एक निजी वाहन से वृंदावन के लिए रवाना हो गए. वृंदावन में मोबाइल फोन की लोकेशन दो किलोमीटर के दायरे में दिखाई गई. यहां पर पुलिस ने साधू वेशभूषा कर कार्रवाई की.