रमेशभाऊ टेंभरे तिरोडा तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने

0
10

तिरोड़ा- प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले इनके हाथो नियुक्ति पत्र सौंपकर अब तक तालुका कांग्रेस कमेटी के समन्वयक रहे कृषि मंडी संचालक रमेशभाऊ टेंभरे को तिरोड़ा तालुका कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। साकोली में कांग्रेस पक्ष द्वारा आयोजित एक सभा में जिलाध्यक्ष दिलीपभाऊ बंसोड़, निवर्तमान तालुका अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रतिनिधि राधेलाल पटले इनकी उपस्थिति में  नानाभाऊ पटोले ने रमेश टेंभरे को नियुक्ति पत्र सौंपा। उपस्थित सभी कांग्रेसी नेताओ ने रमेश टेंभरे का अभिनंदन किया।