गोंदिया । ग्राम पंचायत नंगपुरा (मुर्री) में विविध विकास कार्यों की मांग को लेकर सरपंच कविता लिचड़े के प्रतिनिधि बालू लिचड़े ने विधायक विनोद अग्रवाल से चर्चा की और उन्हें आवश्यक विकास कार्यों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लिचड़े ने विधायक अग्रवाल को बताया कि मुर्री बाजार चौक से एकांतवास रेस्टारेंट तक सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। जहां से आवागमन करनेवाले नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए जल्द से जल्द यहां सीमेंट सड़क का निर्माण किया जाए। उसी प्रकार जलजीवन मिशन अंतर्गत संपूर्ण गांव में पानी टंकी एवं नल कनेक्शन का काम शीघ्र गति से किया जाए। ताकि गांव के नागरिकों को पानी के लिए भटकना न पड़े। इस अवसर पर मुनेश रहांगडाले, मिलन रामटेक्कर, बालू लिचड़े आदि उपस्थित थे।