रावनवाडी गोदिया।
श्री गणेश कि प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम कडे सुरक्षा के बाद बाघ नदी में शुरू हुई हो गया है। थानेदार अहेरकर के मागदर्शन में गत तीन दिनों से बाघ नदी परिसर और रजेगाव रावनवाडी में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम होने से विसजर्न शांति पुर्ण रूप से हो गया है।बाघ नदी पर गणेश विसर्जन हेतु रावनवाडी पुलिस और गोदिया पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया है।२८ और २९ सितम्बर को सार्वजनिक तथा निजी गणेश जी कि प्रतिमा विसर्जन बाघ नदी में होता है ईसी दौरान रजेगाव रावनवाडी मार्ग पर यातायात सुचारू रहे और शांति पुर्ण रूप से विसजर्न हो इस लिऐ २७ सितम्बर से हि रावनवाडी थानेदार पुरषोत्तम अहेरकर ने बाघ नदी परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया है। गणेश भक्त बडी संख्या में नदी परिसर में आते हैं और मध्य रात्रि तक विसजर्न करते हैं।बाघ नदी में पानी ज्यादा है। जिस लिऐ लाईट और पुलिस जवानों कि बडी संख्या में तैनाती किया गया है ।२९ सितम्बर को सुबह से हि विसजर्न शुरू होने से रावनवाडी पुलिस यातायात और नदी परिसर में सुरक्षा हेतु तैनात थे।२८ सितम्बर को २९ और आज ३९ सार्वजनिक गणेश कि प्रतिमा का विसर्जन किया गया है।