गोंदिया,दि.22ः- मा्ँ नवदुर्गा उत्सव समिति न्यू लक्ष्मीनगर हनुमान चौक एवं हिरवऴ बहुउद्देशीय संस्था गोंदिया के माध्यम से वृक्षरोप वितरण कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से १०८ वृक्षरोप का वितरण कर अपने आसपास का परिसर स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में महीला और बच्चो में बढचड़कर हिस्सा लिया. बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के अध्यक्ष मोहित भलावी, प्रभाग 9 के पार्षद जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्दे, के. जे. पटले,सुरेश श्रीभद्रे, अवश्ती काकाजी,गुड्डू मीसार, विकास सरोदे, सोनूभाऊ चामट,शिव लिल्हारे ,राहुल भलावी ,भुरू पंचे , आशीष अग्रहरि, सौरभ रोकड़े, पिंटू भलावी,आकाश पीपरहेटे,प्रकाश वाघमारे,राजू बोपचे,गोलू लिल्हारे,नितेश मिश्रा, पारधी काकाजी ,छोटू अग्रहरी,शिवम चौरीसिया, पुरण यूके, विक्की अवश्ति,आशीष नागपुरे एकनाथ वहीले,शैलेश जैन,संतोष भलावी ,अविनाश दमाहे, बिट्टू बीरनवार , अतुल परमार, बॉबी शेंडे, कैलाश पंधरे,गोलू पंधरे,छोटू चौरिसिया अजय तुपट,विनय तुपट, आदि ने कार्यकर्म की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया.