
# 11 ग्रामोंके बौद्ध समाज होंगे सम्मिलित
आमगांव – भारतिय सविधान का महत्व शोषित, पिड़ित, उपेक्षित, दबे, कुचले समाज को समझना चाहिए।इस उद्देश्य से तालुका अंतर्गत आ रहे ग्राम – ठाणा, गोरठा, बोथली , ठाणाटोला , खुर्सिपार, धावडीटोला, सुरकुडा़, मानेगांव, दहेगांव, खुर्सिपारटोला, जवरी,ऐसे 11 ग्राम के बौद्ध समाज के कार्यकर्ताओं ने बौद्ध समाज समन्वय समिति केंद्र ठाणा का निर्माण कर विश्व रत्न, महामानव डाॅ, बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय सविधान को जन जन तक पहुचाने एवं तथागत भगवान गौतम बौद्ध के विचारों को मानने वाले समाज पर होने वाले अन्याय,अत्याचार का प्रतिकार करने के लिए समिति का निर्माण किया गया है! जिसका प्रथम कार्यक्रम आगामी 26 नवंबर 2023 को ग्राम – जवरी में सविधान दिवस पर किया जा रहा है।
भारतिय सविधान दिवस समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे आमगांव के पुलिस निरिक्षक – युवराज हांडे , के हस्ते, समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक- बि, बी, मेश्राम की अध्यक्षता में एवं जवरी की सरपंच सौ, संगिता मेश्राम, उप सरपंच – राजेश वाकले , तालुका भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष – भरत वाघमारे, पुलिस पटेल सौ, सकुंतला पाथोड़े , विवाद मुक्त समिति अध्यक्ष – नंदलाल पाथोड़े, के प्रमुख अतिथि में किया जायेगा।
सविधान दिवस समारोह कार्यक्रम में धनंजय वंजारी, नागपुर, पराग महेंद्र गोंदिया, एवं फुले, साहु आम्बेडकर विचारवंत कु, त्रिवेणी हत्तीमारे कोटरा, प्रबोधनात्मक मार्गदर्शन करेंगे।
बताया गया है कि सविधान दिवस समारोह कार्यक्रम में विभिन्न तौर पर प्रगति पाने वालों का समिति की और से सत्कार किया जायेगा ।
उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपिल बौद्ध समाज समन्वय समिति केंद्र ठाणा के उपाध्यक्ष – पत्रकार इसुलाल भालेकर, सचिव – बालकृष्ण राहुलकर , सह सचिव – दिनेश बोरकर, कोषाध्यक्ष – रंजित मेश्राम, सदस्य – महेश बागड़े, विनोद रंगारी, विनोद गणविर, राजेन्द्र मेश्राम, सुभाष खोब्रागड़े, सुभाष मेश्राम, दिनेश मेश्राम, प्रकाश मेश्राम, मौसम भालेकर ने जनता से किया है।