गोंदिया : जनता की पार्टी चाबी संघटन की ओर से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ निहाय बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. हाल ही में सावरी पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले ग्रामों के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विनोद अग्रवाल ने बैठक की. बैठक में आगामी चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए बूथनिहाय समिति गठन की सूचनाएँ विधायक विनोद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को दी. दरम्यान अनेक नागरिकों ने जनता की पार्टी चाबी संघठन में प्रवेश कर जनसेवा का संकल्प लिया. प्रवेश करनेवालो में जानकीप्रसादजी बिसेन, होसलालजी दमाहे, कमलजी नाईक, योगराजजी बिसेन, शिवाजी दमाहे, रवीजी बोपचे, राधेश्यामजी लिल्हारे, संजयजी तुरकर, दिनेशजी मानकर, मोहनजी मेश्राम, प्रमिलाताई उके, ममताताई मेंडके, पूर्णिमाताई नाईक, संतोषीताई चौधरी, भगवंताताई लिल्हारे और निलवंताताई लिल्हारे का समावेश है. इन सभी का विधायक विनोद अग्रवाल ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.
कार्यकर्ता प्रत्येक संघटना का आधारस्तंभ होता है. कार्यकर्ता के दम पर ही चुनाव में यश प्राप्त होता है. इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता ने पिछले ४ वर्ष में किए कार्य को जनता तक ले जाने एवं आम नागरिकों को वैयक्तिक योजनाओं का लाभ मिले इस दृष्टि से कार्य करने का आवाहन विधायक विनोद अग्रवाल ने किया.
दरम्यान मा. सर्वश्री भाऊरावजी उके, छत्रपालजी तुरकर, मुनेशजी रहांगडाले, जि. प. सदस्य ममताताई वाढीवा, टिटुलालजी लील्हारे, जि. प. सदस्य दीपाताई चंद्रिकापुरे, पं.स. सदस्य शैलजाताई सोनवाने, महिला मोर्चा अध्यक्ष चैतालीताई नागपुरे, महामंत्री रामराजजी खरे, उमाभाऊजी तूरकर विश्वनाथजी रहांगडाले व बडी संख्या में प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे.